ट्रक और स्कॉर्पियो कार की भिड़ंत पांच लोगों की मौत

0
361
Truck and Scorpio car collide, five dead
Truck and Scorpio car collide, five dead

जयपुर। बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके में शुक्रवार सुबह  ट्रक और स्कॉर्पियो कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई। जहां पुलिस ने क्रेन के सहारे ट्रक और स्कॉर्पियो को अलग करके शवों को निकाला। पांचों मृतक गुजरात के रहने वाले थे।


पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के नोखा थाना इलाके के रासीसर गांव के पास भारतमाला सड़क पर शुक्रवार सुबह पांच बजे हुआ था। इस हादसे में गुजरात के डॉ. प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, गुजरात में ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. पूजा, उनके पति के साथ ही डॉ. प्रतीक-हेतल की महज डेढ़ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों का शव नोखा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह पिचक गई। इसमें सवार लोग कार में ही फंस गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कबाड़ बन चुकी गाड़ी को मौके से हटाया गया। पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो चला रहे चालक को नींद आ गई। जिससे कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। इसमें फंसे लोगों के शव निकालने में ही भारी मशक्कत करनी पड़ी। सभी लोग गंगानगर से होते हुए गुजरात की ओर जा रहे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here