जयपुर। जयसिंहपुरा रोड भांकरोटा के दी हेरिटेज रिसोर्ट में 4 अक्टूबर को होने वाले हनुमान चालीसा 108 अखंड पाठ की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसको लेकर समिति की अंतिम बैठक हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया।
श्री हनुमान चालीसा प्रबन्ध समिति के मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निष्ठा पूर्वक निभाने का संकल्प दिलाया। समिति के भाग चंद वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार 2 अक्टूबर सुबह 9 बजे ध्वज स्थापन कर भूमि पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश केवल पंजीकृत पास के आधार पर मिलेगा। बैठक में समिति के सभी सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।