जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में आर्मी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित से रिश्तेदार के बेटे ने आरोपित ठग अजय शर्मा से सम्पर्क कराया था और फिर आरोपी अजय शर्मा ने खुद की एमईएस (मिलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग सर्विस) में नौकरी बताई। इस पर आरोपी पर विश्वास हो गया। आरोपी ने ऑनलाइन 11 लाख 70 हजार रुपए 6 लड़कों की नौकरी लगाने की एवज में लिए। लेकिन न तो आज तक नौकरी लगी। न ही आरोपी ने पैसा लौटाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई अलीमुद्दीन ने बताया कि पीड़ित जगदीश प्रसाद ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके रिश्देदार का बेटा महेश ने उसे बताया कि अजय शर्मा उसका जानकार है। वह अच्छा आदमी है। उसकी नौकरी आर्मी में नसीराबाद अजमेर में है। वह बच्चों की नौकरी लगा सकता है। इस पर अजय शर्मा के साथ पीड़ित जगदीश प्रसाद की फोन पर कई बार बात हुई। बातों में संतुष्ट होने पर पीड़ित जगदीश ने अपने रिश्तेदारों के बच्चों की नौकरी लगाने के लिए उनसे पैसा लिया।
आरोपी को ऑनलाइन पैसा दिया। पिछले एक साल से आरोपी 15-20 दिन का बहाना लगाकर समय बढ़ा रहा है। पैसा देने के लिए मना नहीं करता, लेकिन देता भी नहीं हैं। आरोपी को कई बार फोन पर समझा दिया है, लेकिन वह सुनता नहीं और न ही पैसा देता है। आरोपी के पास दो फोन हैं। इसमें एक फोन वह बंद कर चुका हैं। अगर पुलिस समय पर एक्शन लेती है तो आरोपी पकड़ा जाएगा। उससे पैसा रिकवर हो सकता हैं।




















