हनुमत जन्मोत्सव के मौके 11 कुंडीय महायज्ञ

0
420

जयपुर। विश्व कल्याणार्थ और वातावरण शुद्धि के लिए देशभर के संत महात्माओं के सानिध्य में राजधानी में सात दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव के मौके पर न्यू सांगानेर रोड प्रजापति विहार स्थित चिंताहरण काले हनुमान जी मंदिर में 11 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ । महामंडलेश्वर मनोहरदास महाराज ने बताया कि अभिषेक के लिए देश के नौ तीर्थ स्थलों से पवित्र जल मंगवाया है। इनमें हरिद्वार, कैलाश मानसरोवर, ऋषिकेश सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थल शामिल है। कार्यक्रम के दौरान कुल 13 लाख आहुतियां दी जाएगी। सरकंडे और कुशा की यज्ञशाला तैयार की गई है ।

त्रिवेणी धाम के स्वामी राम रिछपाल देवाचार्य के सान्निध्य में महायज्ञ का शुभारंभ हुआ महायज्ञ के निमित्त आज से हनुमत कथा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण मे हुआ भागवताचार्य प्रिया शरण महाराज अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं । कथा की पूर्णाहुति 22 अप्रैल को होगी ।

महायज्ञ के तहत आज म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया बाबा श्याम के 56 भोग की झांकी सजाकर संत महंतों के सानिध्य मे महाआरती हुई भजन गायको ने बाबा श्याम की एक से एक रचना सुन कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा श्रद्धालुओ ने मनोहर दास महाराज का सम्मान किया । 23 अप्रेल तक होने वाले कार्यक्रम में अयोध्या, बनारस, हरिद्वार, उज्जैन, मुकुंदगढ़, वृन्दावन आदि धर्म नगरी से भक्तों को आशीर्वाद देने संत महात्मा महायज्ञ में शिरकत करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here