भागवत कथा में 114 ग्राम सोना लुटा:आठ महिलाओं के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात

0
270
Chain of five women broken in Kalash Yatra
Chain of five women broken in Kalash Yatra

जयपुर। सांगानेर इलाके में कुछ महिलाओं को भागवत कथा में जाना भारी पड़ गया। अज्ञात महिला चेन स्नेचरों ने प्रसाद वितरण की लाईन में लग कर आठ महिलाओं के गले से लगभग 114 ग्राम सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गई। वारदात की जानकारी मिलने के बाद कथा स्थल पर हंगामा मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी किशन लाल विश्नोई ने बताया कि सांगानेर पिंजरापोल गोशाला में स्थित सुरभि भवन में 1 मई से 7 मई तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरूष कथा सुनने के लिए आते है। 4 मई को करीब बजे के बीच महिलाएं कतार में खड़ी होकर प्रसाद ले रही थी तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए लुटेरी महिलाओं ने आठ महिलाओं के गले से सोने की चेन काट ली और फरार गई।

इन महिलओं की लुटी चेन

श्री भगवत कथा रघुनाथपुरी निवासी अलका शर्मा की 20ग्राम की चेन ,सीताराम कॉलोनी निवासी चित्रा सिंह की 15 ग्राम की चेन, नामदेव कॉलोनी निवासी रामलज्जा की 10 ग्राम की चेन ,श्रीनाथ नगर प्रताप नगर निवासी मिथलेस की 16 ग्राम की चेन , हेमलता विजय प्रताप नगर निवासी की 16ग्राम की चेन, फूल कॉलोनी सांगानेर सुमन की 12 ग्राम की चेन, मेघा खंडेलवाल शिव कॉोनी किसान मार्ग टोंक फाटक निवासी की 12 ग्राम की चेन प्रताप नगर निवासी मैना देवी की 15 चेन अज्ञात लुटेरी महिला चेन तोड़कर फरार हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here