11वीं वार्षिक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का समापन

0
390

जयपुर । जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में 11वीं वार्षिक राष्ट्रीय इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। स्पोर्टस मीट के मुख्य अतिथि वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रजत चपरावल और फिटनेस कोच-मानसीफिट-4 लाइफ मानसी जैन थी। राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी कोच निखिल पारीक समापन समारोह के अतिथि के रूप में शामिल हुए। इंस्टीटयूट के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने अतिथियों का स्वागत किया।

छात्र मामलों के डीन डॉ. दानेश्वर शर्मा ने बताया कि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर की स्पोर्ट्स कमेटी और डेजर्ट डेविल्स क्लब द्वारा आयोजित स्पोर्टस मीट में देशभर के 40 से अधिक विभिन्न कॉलेजों के 800 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। 11वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 की शुरुआत फ्लैग मार्च से हुई। खेल समिति के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राहुल मीना ने बताया कि समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि खो-खो (गर्ल्स व ब्यॉयज) में प्रथम पुरस्कार संस्कृति कॉलेज, लंबी कूद (लड़के और लड़कियां) एमिटी कॉलेज ने जीती। वॉलीबॉल (गर्ल्स) कनोरिया पीजी महिला कॉलेज और वॉलीबॉल (ब्यॉयज) में वीजीयू की टीम विजेता रही।

इसी तरह रस्साकसी (लड़के और लड़कियां) में जयपुरिया, जयपुर अव्वल रहा। ऊंची कूद एमिटी कॉलेज ने, बास्केटबॉल लड़कियों और लड़कों में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया। गली क्रिकेट (ब्यॉयज) का खिताब पोद्दार कॉलेज के नाम रहा। पूल टेबल तथा टेबल टेनिस एकल और युगल लड़कियों का खिताब जयपुरिया जयपुर ने जीता। वहीं, लड़कों का एकल मुकाबला जयपुरिया जयपुर ने ही अपने नाम किया। युगल का खिताब एपेक्स यूनिवर्सिटी ने जीता। फुटसल का खिताब वीजीयू तथा शतरंज जेईसीआरसी, कैरम जयपुरिया लखनऊ और साइबर गेम्स पोद्दार कॉलेज ने जीता।

स्पोटर्स मीट के खेल समन्वयक देवेश वशिष्ठ व स्टाफ समन्वयक प्रियंका यादव, वहीं, छात्र मामलों के समन्वयक हिमांशु शर्मा थे। स्पोर्ट्स मीट को हनी ड्यू कैफे, मानसीफिट-4 लाइफ और जस्ट लाइक कॉफी द्वारा प्रायोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here