बेजुबान पक्षियों के पानी के लिए लगाए 151 परिंडे

0
254
151 water pots were installed to provide water to the voiceless birds
151 water pots were installed to provide water to the voiceless birds

जयपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए झालाना क्षेत्र में परिंडे लगाए गए, इसी के साथ उनके दाना -पानी की प्रतिदिन व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया। वार्ड नंबर-109 की बीजेपी पार्षद प्रत्याशी सुनीता मीणा,एसटी मोर्चा के महामंत्री भवानी पाल मीणा,, समाज सेवी प्रदीप मालिक ने अपनी टीम के सहयोग से झालाना वन क्षेत्र में स्थित भोमिया जी महाराज मंदिर के आसपास पेड़ो पर 151 परिंडे बांधे और प्रतिदिन दाना -पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया।

समाज सेवी प्रदीप मालिक ने बताया कि बेजुबान पक्षी भीषण गर्मी में दाने पानीकी तलाश में इधर-उधर हुए भटकते हुए अपना जीवन समाप्त कर लेते है। पक्षियों को पानी की तलाश में इधर-उधर नहीं भटकना पड़े इसके लिए झालाना वन क्षेत्र में परिंडे लगा कर उसमें प्रतिदिन दिन दाना-पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया है। इस कार्यक्रम में भवानी पाल मीणा,प्रदीप मालिक,कन्हैया सैन, भीम मीणा, सतपाल मीणा, मोहम्मद तौसीफ , सुनीता मीणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here