सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

0
244
16 couples will tie the knot in the mass marriage conference of Saini community
16 couples will tie the knot in the mass marriage conference of Saini community

जयपुर। माली समाज विकास समिति तहसील चौमूं के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल रामनवमी के अबूझ सावे पर होने वाले सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर अलग-अलग जगह पोस्टर विमोचन किया गया। चौमूं शहर के राधास्वामी सत्संग आश्रम में संत सेवादास महाराज व अंजनी हनुमान धाम के मंहत हरि कृष्णदास ग्वालिया बाबा एवं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगर परिषद सभापति विष्णु सैनी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर पोस्टर का विमोचन किया।

इस मौके पर माली समाज विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल सैनी के नेतृत्व में निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिगरिया, पूर्व अध्यक्ष घीसालाल सैनी, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव सैनी एडवोकेट, राधास्वामी सत्संग सहजो कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी, संयुक्त मंत्री दीपक तंवर, भंवरलाल पापटवाण, बीएल सैनी, गजानंद सैनी, हनुमान सैनी सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे। चौमूं माली समाज विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है, और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिसमें 16 जोडो परिणय सूत्र में बंधेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here