मुद्रा लोन के नाम पर युवक से ठगे 2.70 लाख

0
150

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में मुद्रा लोन के नाम पर युवक से 2.70 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गणेश नगर निवासी रमेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसके वाट्सअप पर एक मैसेज आया। उसमें मुद्रा लोन दिलवाने की बात कहीं गई। दिए गए लिंक पर सम्पर्क किया और एक मोबाइल नम्बर पर बात हुई।

इसके बाद आरोपी मुद्रा लोन पास करवाने के नाम पर उससे थोड़ा-थोड़ा कर कई बार में 2.70 लाख रुपए डलवा लिए। इसके बाद भी उसे लोन नहीं दिलवाया तो उसे ठगी का पता चला। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।व

बदमाश छीन ले गए मोबाइल, खाते से निकाले रुपए

सांगानेर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने युवक के खाते से 37800 रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार आश्रय वाटिका निवासी विनोद कुमार सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि 16 अप्रैल को वह बाजार से घर जा रहा था। सीतापुरा रिको में बाइक सवार युवक उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीन कर ले गया। इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों ने युवक के मोबाइल में गूगल पे के माध्यम से 37800 रुपए निकाल लिए। पीड़ित को खाते से रुपए निकाले जाने का पता बैंक जाने पर लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here