July 27, 2024, 7:23 am
spot_imgspot_img

भारत उदय संस्थान की 20वीं विशाल पदयात्रा, लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने की यात्रा में शिरकत

जयपुर। भारत उदय संस्थान भांकरोटा जयपुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 13 सितंबर 2023 बुधवार प्रात 9:15 बजे भांकरोटा गणेश मंदिर से मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के लिए 20वीं विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जिसमें भजन हरि कीर्तन के साथ भगवान श्री गणेश जी का रथ ट्रैक्टर ट्रॉली में सजाया गया।

यात्रा में लगभग 5000 भक्तगण गणेश जी महाराज के जयकारों के साथ व बैंड बाजे के साथ भांकरोटा गणेश मंदिर से रवाना हुए। पदयात्रा के साथ भगवान गणेश जी का रथ गणेश जी की झांकी व पानी के 2 टैंकर साथ चले। पैदल यात्रा के संयोजक सीताराम शर्मा नेहरू ने बताया कि धना पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य महाराज ने ध्वज पूजा कर यात्रा को रवाना किया।

मुख्य अतिथि जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाडी, अतिथि मंजू शर्मा उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, सुरेश शर्मा पूछरी सदस्य विप्र कल्याण बोर्ड रहे सभी का शाल ओढ़ाकर और गणेश जी महाराज की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

पदयात्रा के रास्ते में कई जगह फल, नाश्ता व चाय पानी की व्यवस्था भक्त गणों द्वारा की गई है यात्रा के व्यवस्थापक कन्हैयालाल शर्मा, राजू जिंजवाड, दिनेश खंडेलवाल, बाबूलाल एमआरएफ, अवधेश टोडावता, नितेश शर्मा रहे व यात्रा का ध्वज वाहक अमन शर्मा रहे। गणेश जी मंदिर भांकरोटा में ध्वज पूजा में स्वरूप शर्मा मुकेश शर्मा रामसिंह चौधरी रामलाल चौधरी अमित तिवारी राजेंद्र शर्मा विक्रम स्वामी गोपाल लाल शर्मा थे।

पद यात्रा अजमेर रोड होते हुए सोडाला, 22 गोदाम, रामबाग सर्किल, रिजर्व बैंक बिल्डिंग होते हुए लगभग दोपहर 1:30 बजे गणेश जी महाराज मंदिर मोती डूंगरी पहुंची। आरती के बाद झंडा चढ़ाया गया और मंदिर महंत ने यात्रा संयोजक सीताराम शर्मा नेहरू, कन्हैयालाल शर्मा व अमन शर्मा का गणेश जी का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया इसी के साथ यात्रा का समापन हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles