जयपुर। सिन्धु वेलफेयर सोसाइटी जयपुर के तत्वावधान में स्वमी लीलाशाह भवन ,सेक्टर -28 राणा सांगा मार्ग द्वारकापुरी सर्किल, प्रताप नगर में 23वां सिंन्धी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। सोसाइटी के महासचिव अशोक टेवानी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 नवविवाहित जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए जोड़ो का रजिस्टे्रशन सिंधु वेलफेयर सोसाइटी भरत अपार्टमेंट ,न्यू कॉलोनी ,एमआई रोड पर किया जा चुका है।