July 27, 2025, 5:39 am
spot_imgspot_img

25 हजार का इनामी तस्कर सागर धाकड़ एजीटीएफ के शिकंजे में

जयपुर। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा 8 अगस्त 2024 को मांडल में जब्त किए गए भारी मात्रा में डोडा चूरा के मामले से जुड़े 25 हजार के इनामी तस्कर सागर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। सागर धाकड़ करीब एक साल से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार एजीटीएफ की विशेष टीम के हत्थे चढ़ गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गत वर्ष 8 अगस्त को मांडल पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक क्रेटा कार से 81.400 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया था। इस कार्रवाई में मौके से गंगानगर निवासी सुखभाल सिंह और प्रकट सिंह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस की शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई कि यह मादक पदार्थ एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है और इसमें सागर धाकड़ की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। धाकड़ पर आरोप था कि वह नागौर जिले में कई स्थानीय तस्करों को बेंगू थाना क्षेत्र से डोडा चूरा की सप्लाई करता था।

एडीजी एमएन ने बताया कि सागर धाकड़ बेहद शातिर अपराधी था। वह अपने पास कोई मोबाइल नहीं रखता था और घर के बजाय अधिकतर दूर खेतों में ही सोता था, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। एजीटीएफ की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में पिछले करीब दो महीने से सागर की तलाश में जुटी थी।

पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम सदस्य कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह को सटीक सूचना मिली कि सागर धाकड़ भीलवाड़ा के मांडलगढ़ इलाके में लाड़पुरा चौराहे के पास अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुँचकर धाकड़ को घेर कर पकड़ लिया। जिसे बाद में मांडलगढ़ पुलिस की हिरासत में सौंप कर थाना मांडल पुलिस को सूचित कर दिया गया है, जिनके प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है।

सागर धाकड़ की गिरफ्तारी इस डोडा चूरा तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुँचने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ के बाद कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं और इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सकता है। एजीटीएफ लगातार ऐसे वांछित अपराधियों, गैंगस्टरों और इनामी बदमाशों की तलाश कर रही है और उनके बारे में आसूचना एकत्रित कर धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है।

टीम इंचार्ज पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में किये गए इस सम्पूर्ण कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही वहीं एसआई प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, महेश सोमरा, महावीर सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, जितेंद्र, गंगाराम और कांस्टेबल चालक दिनेश शर्मा का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles