श्री राधा मोहन जी मंदिर का 27 वां पाटोत्सव

0
340
27th Patotsav of Shri Radha Mohan Ji Temple
27th Patotsav of Shri Radha Mohan Ji Temple

जयपुर। माघ शुक्ल त्रयोदशी को मन्दिर श्री राधा मोहन जी दुर्गापुरा जयपुर का 27वां पाटोत्सव दुम धाम से मनाया। अभिजीत मूहर्त मे ठाकुर राधा मोहन जी का पंचामृत से अभिषेक कर नई पोशाक धारण करवा कर फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। पंचामृत अभिषेक समाजसेवी सतीश कट्टा द्वारा किया गया। उत्सव के अवसर पर नए पर्दे धारण कराकर फूल बंगला झांकी सजाई गई। ठाकुर जी को ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया ।

इस मौके पर दुर्गापुरा महिला मंडल के द्वारा भजन कीर्तन बधाई गान का आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकार गिरधर ,साक्षी गोपाल ,राजकुमार बल्लभ जी, ने भजनों के माध्यम से ठाकुर जी को रिझाया। महंत जगदीश शर्मा सतीश कट्टा भक्त गणों के द्वारा भगवान की महाआरती की गई । आरती के पश्चात भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को विशेष फूलों और लाइटिंग से सजाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here