मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन 3.32 लाख रुपए निकालने

0
233
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud

जयपुर। सांगानेर थाना एक युवक को रेड बत्ती पर बाइक रोकना भारी पड़ गया। रेड बत्ती पर बाइक रोकते ही दूसरी बाइक पर आए बदमाशों ने युवक की पीठ पर लटके बैंग से उसका मोबाइल फोन चुराया और ऑन लाइन लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के हनुमान नगर निवासी दुर्गेश कुमार (39) का आरोप है कि वो देवराज नगर मदरामपुरा में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार दोपहर करीब साढ़े 4 बजे वो मोटरसाईकिल से जगतपुरा से मदरामपुरा आ रहा था। कुम्भा मार्ग पर रेड लाइट होने पर बाइक रोक कर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो लड़के भी उसके पास आकर रुक गए। बदमाशों ने बाइक पर लटके बैग में रखा मोबाइल निकाल लिया।

ग्रीन लाइट होने पर वो वहां से चला गया। घर पहुंचने पर उसे बैंग में मोबाइल नहीं मिला तो उसने दूसरे मोबाइल से अपने नंबरों पर कॉल किया। काफी कॉल करने पर एक युवक ने कॉल रिसीव किया और एक हजार रुपए में मोबाइल खरीदने की जानकारी दी।शातिर बदमाशों ने फोन -पे से तीन लाख 32 हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here