हाथों पर रचाई मेहंदी, आज परिणय सूत्र में बंधेंगे 30 जोड़े

0
55

जयपुर। श्रीमाताजी निर्मला देवी सहजयोग ट्रस्ट के राजस्थान सहजयोग केन्द्र जयपुर के तत्वावधान में मानसरोवर के वीटी रोड ग्राउंड पर चल रहे चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दीपावली पूजा एवं सामूहिक विवाह समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को वर-वधुओं की मेहंदी रस्म बड़े उत्साह और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए हजारों सहजयोगी साधक उपस्थित रहे।

शाम को माताजी के चित्र के समक्ष वधुओं ने प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। भक्तिपूर्ण वातावरण में हर किसी के चेहरे पर आत्मीयता और भक्ति का सहज भाव झलक रहा था। वर-वधुओं ने एक-दूसरे के परिवारों से मिलकर सहजयोग की पारिवारिक एकता और प्रेम का अनुभव साझा किया। परिवार की महिलाओं नेवर- वधुओं को मेहंदी लगाई। परिणय सूत्र में बंधने वाले 30 वर-वधु में चार विदेशी जोड़े भी शामिल है।

संगीत और भजनों की स्वर लहरियों से पंडाल का वातावरण दिव्य बन गया। सहजयोग संगीत दल द्वारा प्रस्तुत भजनों पर साधकों ने तालियों की गूंज और उत्साह से समर्पण का भाव प्रकट किया। वरिष्ठ सहजयोगियों और परिवार के बड़े सदस्यों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया और माताजी के संदेश सहजयोग के माध्यम से आत्म साक्षात्कार से ही सच्चा दांपत्य सुख संभव है को स्मरण कराया।

चार विदेशी-दुल्हे-दुल्हन भी लेंगे फेरे

राजस्थान सहजयोग केन्द्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहकम सिंह और प्रचार प्रसार कमेटी एवं मीडिया प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद सिंघल ने बताया कि ने बताया कि शनिवार को को ध्यान सत्र के बाद हल्दी कार्यक्रम आयोजित होगा। शाम 6:30 बजे से सहजयोग विधि से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होगा। इस अवसर पर देश-विदेश से आए सभी साधक आत्मसाक्षात्कार, प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here