35 सदस्यीय दल राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम के लिए रवाना

0
167

जयपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ’’एकता मार्च अभियान’’ के तहत ही राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम का प्रथम चरण 6 से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस के लिए प्रदेश का 35 सदस्यीय राष्ट्रीय युवा भ्रमण दल को सोमवार को यूथ हॉस्टल स्थित यूथ एक्सीलेंस सेंटर से शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार और अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड के डॉ. नीरज के पवन ने हरी झंडी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया। इस अवसर पर राज्य युवा बोर्ड के सचिव कैलाश पहाड़िया भी मौजूद थे।

इस अवसर पर डा. नीरज के पवन ने बताया कि इसका उद्देश्य राज्य की युवा शक्ति को अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू करवाने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर से सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान का डिजिटल शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here