ऐप से दोस्ती कर किडनैप करने वाली गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार

0
295
4 accused of kidnapping gang arrested after befriending through app
4 accused of kidnapping gang arrested after befriending through app

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने ऐप के जरिए लोगों को झांसे में लेकर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को वारदात के कुछ घंटों में गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाशों ने कई लोगों के साथ अपहरण और लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस ने चारों बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया। यहां से कोर्ट ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का अपहरण कर उस के परिवार से पैसा मांगा जा रहा है। इस पर प्रताप नगर थाना सीआई मनोज कुमार बेरवाल ने तत्काल अपनी टीम को साथ मे लेकर संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को चार बदमाश मिले।

प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने अपहरण और लूट की वारदात करना स्वीकार किया। इसके बाद चारों बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। बदमाशों ने बताया कि वह ऐप के माध्यम से लोगों से सम्पर्क करते हैं। जो लोग उनकी बातों में आ जाते हैं।

उनको अपने पास बुला लेते हैं। इसके बाद अपहरण और मारपीट कर पैसा मांगा जाता है। पीड़ित के परिवार से भी 1 लाख रुपए की डिमांड बदमाशों ने की थी। इसके बाद बदमाशों ने 10 हजार रुपए लेकर पीड़ित को छोड़ दिया था। इस ऑपरेशन में प्रताप नगर सीआई के साथ हेड कॉन्स्टेबल अविनाश, सुरेश चंद, कॉन्स्टेबल गणेश , वेदप्रकाश, पंकज कुमार, शीला और चालक हीरालाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here