जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए वन रक्षक रेशमी कुमारी चिल्का को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला ने पांच लाख रुपए में सॉल्वड पेपर खरीदकर पढ़ा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी वीके सिंह ने बताया कि 30 जून 2024 को पुलिस थाना राजतलाब जिला बांसवाड़ा की आसेर से 13 नवम्बर 2022 की दोनों पारियों में हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा- 2020 का पेपर लीक होने की जानकारी होने पर प्रकरण की जांच एसओजी राजस्थान जयपुर की ओर से किया जा रहा है। इस प्रकरण में कांस्टेबल देवाराम हाल पदस्थापित उदयपुर निवासी मीरपुरा जिला जालौर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया था ।
जिसने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी भतीजी रेशमी कुमारी चिल्का जिसका राजसमन्द परीक्षा सेन्टर आया था। जिसको उसने उदयपुर से राजसमन्द परीक्षा दिलाने लेकर गया एवं सांवलाराम जाट द्वारा लाये गये सॉल्वड पेपर को परीक्षा से पूर्व सांवलाराम ने पढ़ाया। जिसकी एवज में सांवलाराम को रेशमी कुमारी का अन्तिम रूप से चयन होने पर पांच लाख रूपये दिये।
जिस पर एसओजी टीम, जयपुर ने रेशमी कुमारी को पदस्थापन रानीवाड़ा वन नाका से डिटेन कर पेश किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पूर्व से गिरफ्तार शुदा सांवलाराम जाट, कंवराराम जाट,कांस्टेबल भीयाराम,देवाराम व कमलेश का 24 मार्च 2025 तक पीसी रिमांड प्राप्त किया।