लोहार समाज के 43 जोड़े बने हमसफर

0
220

जयपुर। लोहार समाज पंचायत सेवा समिति की ओर से रविवार को रामगढ़ रोड स्थित करबला मैदान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 43 जोड़े हमसफर बने। समिति के अध्यक्ष अब्दुल हमीद एवं सचिव मोहम्मद रमजान के अनुसार आयोजन स्थल पर विधायक रफीक खान एवं अमीन कागजी ने दुल्हा-दुल्हनों को दुआ से नवाजा तथा आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश व देशभर से समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं शहर काजी द्वारा नियुक्त नायब काजी व अन्य काजियों द्वारा निकाह की रस्म अदा कराई गई। दुल्हनों को समिति की ओर से गृहस्थी का आवश्यक सामान दिया गया। इसी के साथ सभी से फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाने तथा सामूहिक विवाह के आयोजनों को प्रोत्साहित किए जाने की ताकीद की गई।

दहेज प्रथा को समाप्त करने का प्रयास

मीडिया कोर्डिनेटर अल्ताफ अगवान के अनुसार विवाह समारोह में लगभग 12000 लोहार बिरादरी के लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि व अन्य आगन्तुक अतिथि वक्ताओं ने ऐसे समारोह को समाज की अच्छी पहल एवं व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरुतियों को समाप्त करने वाला प्रयास बताया। साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल जीवन एवं लंबी उम्र की दुआ करते हुए शरीयत की पाबंदी करने की ताकीद की। समारोह के अन्त में लोहार समाज पंचायत सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here