जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 43 पुलिस निरीक्षकों के हुए ट्रांसफर

0
398
19 inspectors of Police Commissionerate transferred
19 inspectors of Police Commissionerate transferred

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार देर को आदेश जारी करते हुए 43 पुलिस निरीक्षकों के ट्रांसफर किए है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के जारी किए आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक हिम्मत सिंह को कानोता ,अरुण चौधरी को ट्रांसपोर्ट नगर, महेश चंद्र गुर्जर को जवाहर नगर, बन्ना लाल को लाल कोठी, अजयकांत रतूडी को मोती डूंगरी, ओमप्रकाश मातवा को खो नागोरियां,एकता राज को महिला थाना जयपुर पूर्व , मदन कड़वासरा को जवाहर सर्किल, श्रीनिवास जांगिड़ को सांगानेर,मनोज बरेवाल को प्रताप नगर,चंद्रभान को रामनगरिया, मुनेंद्र सिंह को मालपुरा गेट,मनीष शर्मा को चित्रकूट ,उदय सिंह शेखावत सेज,विनोद वर्मा को बिंदायका, हवा सिंह को बनी पार्क, वीरेंद्र कुरील को मुरलीपुरा ,सवाई सिंह को करधनी ,रामेश्वरी को नाहरगढ़, बृजमोहन कविया को शिवदासपुरा, अनिल जेमन को सांगानेर सदर,भारत लाल मीणा कोटखावदा लखन सिंह खटाना मानसरोवर राजेंद्र गोदारा से प्राप्त उदय सिंह यादव को मुहाना, कृष्ण कुमार को अशोकनगर,राजेश बाफना को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व, उमेश बेनीवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई उत्तर, सुरेश यादव यातायात निरीक्षक प्रथम पूर्व क्षेत्र,कमल नयन यातायात निरीक्षक द्वितीय पूर्व क्षेत्र, राजीव यदुवंशी यातायात निरीक्षक पश्चिम क्षेत्र, संपत राज यातायात निरीक्षक तृतीय पश्चिम क्षेत्र में लगाया गया है। इसके अलावा शेषनारायण , दिलीप सोनी , विनोद सांखला, माधो सिंह, भजनलाल, सपना , हरी प्रसाद सैनी, रजनीश कुमार, रणजीत सिंह, कैलाश चंद्र बिश्नोई और निर्मला कुमारी को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here