जयपुर। शहर में चोरों ने मकान-दुकान और स्कूल को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर ली। चोरों ने त्रिमूर्ति सर्किल पर स्थित बधिर स्कूल से भी कप्यूटर व अन्य सामान पार कर लिए। पुलिस के अनुसार बैंक कॉलोनी निवासी शंकर लाल ने मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी मुरलीपुरा स्कीम में दुकान है।
चोर दुकान की प्रथम मंजिल पर लगे कांच के टफन को तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान के गल्ले से 1.20 लाख और महंगी साड़ी एवं चुन्नियां ले गए। घटना का पता उसे अगले दिन दुकान पर पहुंचने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना 23 जनवरी की रात की है।
मनु विहार विस्तार जामडोली निवासी महेश कुमार स्वर्णकार ने कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से सोने चांदी के जेवरात व नगदी ले गए। घटना 21 जनवरी की है। घटना का पता पीडिता को वापस लौटने पर लगा। वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।
चोर मकान से सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने के टॉप्स, चांदी का रानीहार, चांदी का हंसहार, चांदी की रखड़ी धनोती के साथ, चांदी की पायजेब, 20 चांदी की बिछिया, चांदी के सिक्के, सोने का नोजपिन और 30 हजार रुपए ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में गणेश नगर निवासी नरेश वशिष्ठ ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चांदी का सिंघासन, चांदी के पांच बर्तन, सोने का पेंडल, दो जोड़ी चांदी के पायजेब, दो जोड़ी चांदी के बिच्छवे और 10 हजार रुपए ले गए। घटना का पता पीडित को वापस लौटने पर लगा। इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांधी नगर निवासी भरत जोशी ने एसएमएस थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह राजकीय सेठ आनंदी लाल बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य है। शीतकालीन अवकाश के दौरान चोर स्कूल का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कम्प्यूटर ले गए। घटना का पता स्कूल खुलने पर लगा। घटना 24 दिसम्बर से 6 जनवरी के बीच की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।