जयपुर। उप जिला अस्पताल में तीन बदमाशों द्वारा महिलाओं के अश्लील फोटो खींचने का मामला सामने आया है। इस मामले में उप जिला अस्पताल प्रशासन ने चौमूं थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसीबी चौमूं अशोक चौहान कर रहे है।
पुलिस के अनुसार कुसलपुरा सामोद निवासी गोकुल चंद मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह उप जिला अस्पताल चौमूं में सुरक्षा गार्ड है। यहां पर के एल सैनी और उसके दो साथी महिलाओं की फोटो खींच रहे थे।
इस दौरान महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान करवा रही थी इसके अलावा बदमाश महिलाओं के इंजेक्शन लगाते समय की तस्वीर उतार रहे थे। जब इस मामले में महिला नर्सिंग कर्मियों ने आरोपियों को ऐसा करने से टोका तो वे अभद्रता पर उतार आए और उनके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिफ्ट देकर युवक को लूटा,घर जाने को खड़ा था युवक
लिफ्ट देकर बाइक सवार बदमाश ने एक युवक से नगदी व मोबाइल लूट लिया। इस सम्बंध में पीडित ने दौलतपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मानपुरा निवासी श्रवण कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर जाने के लिए 12 नम्बर पुलिया पर खड़ा था इसी दौरान उसने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी।
आरोपी ने उसे बैठा लिया और वह उसे खेरवाड़ी पुलिया के पास ले गया। वहां पर आरोपी ने डरा धमका कर उससे 3000 रुपए और मोबाइल ले लिए और वहां से चला गया। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 23 जनवरी की बताई जा रही है।