बाड़मेर : दुर्घटनाग्रस्त बिना नंबरी गाड़ी से 67 लाख रुपये का 448 किलो डोडा पोस्त बरामद

बाड़मेर जिले की  धोरीमन्ना थाना पुलिस की टीम ने  गश्त के दौरान दुर्घटनाग्रस्त बिना नंबरी ईसुजी वाहन से 31 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 4 क्विंटल 48 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है।

0
295

जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर जिले की  धोरीमन्ना थाना पुलिस की टीम ने  गश्त के दौरान दुर्घटनाग्रस्त बिना नंबरी ईसुजी वाहन से 31 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 4 क्विंटल 48 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 67 लाख रुपए आंकी गई है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ, हथियार, शराब आदि की तस्करी की रोकथाम के लिए धोरीमन्ना  थाना क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी व गश्त की जा रही थी।

गश्त के दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित मीठी गांव के पास टीम को सड़क पर प्लास्टिक के कट्टे बिखरे हुए नजर आए। मौके पर जाकर देखा तो रोड से नीचे की तरफ गहराई में एक इसुजु गाड़ी पलटी खाई हुई थी। जिसके पास एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में था। जिसे पुलिस जाब्ता के साथ तुरंत इलाज के लिए धोरीमना अस्पताल रवाना किया गया।         

पास ही मिले एक मोबाइल के बैक कवर में रखे आधार कार्ड से घायल व्यक्ति की पहचान हरिराम विश्नोई पुत्र बादरा राम निवासी सुदाबेरी थाना  धोरीमन्ना के रूप में हुई। गाड़ी के पास प्लास्टिक के कुल 31 कट्टे बिखरे हुए थे। जिसमे 448 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट भरा हुआ था। अवैध मादक पदार्थ व बिना नंबरी की इसुजु गाड़ी जब्त कर थाना धोरीमन्ना पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here