जवाहरात के सौदे में एक व्यापारी से 56 लाख रुपए ठगे

0
224

जयपुर। गलतागेट थाना इलाके में जवाहरात के सौदे में एक व्यापारी से 56 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 2 सगे भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गलतागेट थाना इलाके में रहने वाले दानिश ने मामला दर्ज करवाया कि उनका जवाहरात और हैंडीक्राफ्ट का कारोबार है। उनकी दुकान पर जकीउद्दीन और उसका एक भाई अक्सर माल खरीदने के लिए आते थे। इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।

पिछले साल मई महीने में जकीउद्दीन आया और उसने करीब 56 लाख रुपए का पन्ना रत्न का माल खरीदा था। इस दौरान जकीउद्दीन ने एक महीने में पैसा देने की पर्ची उसको दी थी। एक महीना बीतने के बाद भी पैसा नहीं आया तो उसने जकीउद्दीन से संपर्क किया। इस पर जकीउद्दीन ने कुछ और समय मांगा। उसने जकीउद्दीन से पैसा मांगा तो उसने कहा कि पैसा नहीं है। अब पैसा मांगा तो सुसाइड कर लूंगा और तुमको फंसा दूंगा। दानिश ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। अब जकीउद्दीन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here