केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत

0
186

जयपुर। बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा में शनिवार शाम को उस समय हडकंप मच गया। जब एक केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई और तीन जने गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लगना सामने आया है। हादसे की सूचना मिलने पर दमगल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा बस्सी थाना क्षेत्र के शालीमार फैक्ट्री में हुआ। काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई। आग लगने से 6 मजदूरों की जलकर मौत मौके पर ही हो गई। जबकि अन्य श्रमिकों ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया है। करीब आधा दर्जन घायल लोगों को उपचार के लिए जयपुर सवाईमानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में भर्ती किया है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसे की सूचना पर वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।

घटना के बाद में सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और मुआवजा व मामले की उच्च स्तर पर जांच की मांग करते हुए विरोध जताने लगे। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस को भी अंदर नहीं घुसने दिया। बाद में घायलों को सवाईमानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि शालीमार केमिकल के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें बॉयलर फटने से शनिवार शाम 6 बजे हादसा हो गया। मौके पर पहुंची 4 दमकल ने आग पर काबू पाया।

धमाके के बाद इधर-उधर भागने लगे लोग

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी मुकेश देव ने बताया कि बॉयलर फटने से धमाके की आवाज आई। इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान बॉयलर की चपेट में आने वाले पांच-सात लोग बाहर दौड़ते हुए दिखाई दिए। जो चिल्लाने लगे, अंदर कई लोग आग की चपेट में हैं। इसके बाद बाहर से लोगों को बुलाया गया।

मरने वालों की नहीं हुई पहचान

हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने मौके पर फैक्ट्री मालिक को बुलाया है। शव बुरी तरह से जल चुके हैं। घटना के दौरान फैक्ट्री में करीब 40 लोग मौजूद थे।

झुलसे लोग बर्न वार्ड में भर्ती

झुलसे कालूराम और मनोहर गुर्जर का एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here