बस में सफर के दौरान मोबाइल पार कर खाते से निकाले 65 हजार

0
213

जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में बस में सफर के दौरान किसी ने एक व्यक्ति का मोबाइल पार कर लिया। इसके बाद चोरों ने उसके खाते से ऑनलाइन 65 हजार रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बांदीकुई निवासी दीनबंधु शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह ट्रेन से गांधी नगर स्टेशन पहुंचा था।

गांधी नगर स्टेशन से वह 55 नम्बर बस में सवार होकर नारायण सिंह सर्किल जा रहा था। टोंक रोड पर बस पंचर हो गई। उसने बस से उतर कर अपना मोबाइल संभाला तो वह नहीं मिला। इस पर उसने मोबाइल खोने की शिकायत दे दी और दूसरी सिम जारी करवा ली। सिम जारी करवाते ही उसे पता चला कि किसी ने उसके खाते से ऑनलाइन 65740 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगी की जांच शुरू कर दी है।

शादी समारोह में महिला के बैग से जेवरात पार

एयरपोर्ट थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान एक महिला के हैंडबैग से सोने-चांदी के जेवरात पार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने बेटे ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार खातोली कोटा निवासी उत्कर्ष गोयल ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां ईपी के पास स्थित रोज गार्डन में एक शादी समारोह में आई थी। वहां पर किसी ने उनके हैंडबैग की चेन खोलकर सोने के कंगन का सेट, सोने की चेन और सोने की अंगूठी पार कर ली। इस मामले में पुलिस समारोह का विडियो खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here