जयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बासनी तंबोलिया में 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 सितंबर को किया गया । जिसका समापन 27 सितंबर को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विपिन परिहार, विशिष्ट अतिथि भैरो सिंह परिहा, पार्षद, नरेश परिहार, डॉल इंन्टनेशनल स्कूल की डायरेक्टर संगीता गहलोत, मंच पर मौजूद रहीं।
जिन्होने प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र वर्ग का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता के समापन के दौरान आर्मी पब्लिक स्कूल को विजेता घोषित किया गया। जिसमें विजेता को मैडल व सर्टिफिकेट व ट्रॉफी दी गई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल ने हनुमंत सीनियर सैकेडरी स्कूल जोधपुर को हराया कर अपना पर्चेम लहराया। विजेता टीम अब स्टेट खेलेगी।