जयपुर। सत्र 2023-24 की राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के खेल परिसर में 26 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित हो रही पश्चिमी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने कुल 09 मैच खेले प्रतियोगिता के अन्तिम दिन के सुपर लीग मैचों में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने कोटा विश्वविद्यालय कोटा को 65-59 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता के अन्य सुपर लीग में खेले गए मैचों में स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय स्पोटर्स विश्वविद्यालय, गुजरात उपविजेता,कोटा विश्वविद्यालय कोटा तृतीय स्थान एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती,अजमेर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
डॉ. प्रीति शर्मा, सचिव खेल बोर्ड ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम सिंह , ओलम्पियन एवं पदमश्री अवार्डी ने अपने खेल जगत के पुराने खिलाड़ियों को लेकर उनके अनुभव को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा करते हुए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने एवं प्रतिभा संवारने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीराम कुमार जी ने भी खिलाड़ियों को खेल को अपनी असल जिन्दगी से जोड़ने और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिये प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के अन्य विशिष्ठ अतिथि महेन्द्र कुमार सेवानिवृत प्रशिक्षक साई ने खिलाडियों को अपने पुराने साथी खिलाड़ियो के बारे में बताया और उनके जैसी प्रतिभा बनाने और खेलने के लिये प्रोत्साहन दिया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने खिलाड़ियो को प्रेरणा देते हुये कहा कि खेल मे हार-जीत होती रहती है।
प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मंच का संचालन डॉ. रागिनी राणावत और डॉ. रश्मि बुन्देल ने किया। प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. हरबंस गोदारा ने सभी खिलाड़ियो, प्रशिक्षकों, मैनेजर एवं प्रतियोगिता मे सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया।