जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव आज मनाया जाएगा। इस मौके परकोटा सहित दिल्ली और आगरा रोड की सैंकड़ों कॉलोनियों के भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे।
बंगाली बाबा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने बताया कि प्रथम पूज्य गणेशजी महाराज, स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का श्रृंगार कर पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। प्रसादी ग्रहण का सिलसिला अपराह्न 3 बजे शुरू होगा जो रात्रि 9 बजे तक चलेगा।