जयपुर । रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामराज्य महोत्सव के तहत 17 जनवरी को वैशाली नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय में रामराज्य कारसेवक संगम समारोह आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। कारसेवक संगम के मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया एवम मुख्य संरक्षक नरेंद्र गौड़ ने बताया कि कारसेवकों के विशेष योगदान से ही बाइस जनवरी को हमारे रामलला अपने महल में विराजेंगे और इस कार्य के लिए सभी कारसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है अतः राजस्थान के प्रत्येक संभाग में अलग अलग रामराज्य कारसेवक संगम होंगे और यह क्रम वर्ष भर चलेगा साथ ही श्रीराम मंदिर के लिए असंख्य बलिदान हुए कारसेवकों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी तथा उनके परिजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा ।
रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सवा लाख घरों में श्रीराम प्रसादी वितरण –
कार्यक्रम संयोजक प्रीतेश माथुर ने बताया कि 22 जनवरी को रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट एवम रवि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः काल से सायंकाल तक जयपुर शहर के चारों ओर स्थित कच्ची बस्तियों, सेवा बस्तियों एवम झुग्गी झोंपड़ियों में लगभग सवा लाख घरों में श्रीराम प्रसादी वितरण की जाएगी एवम साथ में भगवान श्री राम का चित्र एवम दिशा निर्देश पत्रक भी वितरण किया जायेगा रवि फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित भारद्वाज ने बताया कि राम प्रसादी वितरण के लिए करीब सवा लाख उन परिवारों तक राम प्रसादी और अन्य सामग्री पहुंचाई जाएगी जहां पर सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर कोई पहुंच नही पाता है इस कार्य के लिए कई अन्य सामाजिक संस्थाओं , संगठनों एवम मंचों समितियों को जोड़ा जा रहा है तथा अलग अलग क्षेत्रों में बस्ती प्रमुख नियुक्त किए जा रहे हैं ।