रास राधे कृष्ण थीम पर सजी 7 हेवनस डांडिया नाइट्स 2025 की धूम

0
32
7 Heavens Dandiya Nights 2025 is a grand affair with the theme of Raas, Radhe Krishna.
7 Heavens Dandiya Nights 2025 is a grand affair with the theme of Raas, Radhe Krishna.

जयपुर। ग्रैंड सीकर रोड स्थित द सेलिब्रेशन विवाह स्थल पर शनिवार रात 7 हेवनस डांडिया नाइट्स 2025 सीजन 11 का शानदार आयोजन हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “अबकी बार रास राधे कृष्ण के साथ” रखी गई, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और उमंग से भर दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने राधे-कृष्ण की झलक से सजे मंच पर डांडिया रास और डिस्को बीट्स पर जमकर नृत्य किया।

कार्यक्रम के आयोजक ए जी ग्रुप के अध्यक्ष आशीष गोयल ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों के उत्साह ने आयोजन को खास बना दिया। इस अवसर पर श्री ग्यारस लाल अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मूलचंद गुप्ता ने जयपुर के कई गणमान्य व्यक्तियों को 7 हेवनस जयपुर प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया।

रातभर चले डांडिया उत्सव में विशेष पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिसमें डॉ. सुनीता अग्निहोत्री को बेस्ट ड्रेस और निकिता अग्रवाल को बेस्ट डांस अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध एंकर प्रीति सक्सेना ने किया, जबकि डांस फ्लोर को ऊर्जा से भरने का जिम्मा लोकप्रिय डीजे लकी ने संभाला।

समापन पर 7 हेवनस की डायरेक्टर पूनम गोयल ने सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए इस सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here