75 लाख रुपये की लूट मामला: मुंबई और भरतपुर की गैंग के चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

0
111
75 lakh rupees loot case: Four criminals of Mumbai and Bharatpur gang arrested
75 lakh rupees loot case: Four criminals of Mumbai and Bharatpur gang arrested

जयपुर। एसएमएस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जून को हुई 75 लाख रुपए के जेवरात लूट की वारदात करने वाले मुंबई और भरतपुर की गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए जेवरातों में से एक रत्नों की माला बरामद की। इसके अलावा बदमाशों के पास वारदात में प्रयुक्त एक हथियार,दो बाइक और चौपहिया वाहन जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि एसएमएस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जून को हुई 75 लाख रुपए के जेवरात लूट की वारदात करने वाले अरविंद ऊर्फ नेता (27) निवासी सेवर जिला भरतपुर, राहुल चौधरी (22)निवासी कोतवाली जिला भरतपुर,धर्मवीर सिंह उर्फ राहुल उर्फ भुरा (24) निवासी सेवर जिला भरतपुर हाल बस्सी जयपुर और अनिकेत उर्फ लाला निवासी निहालगंज जिला धौलपुर हाल मुंबई (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं वारदात में शामिल अन्य बदमाश संतोष चौहान व विशाल उर्फ बिस्सु की गिरफ्तारी और लूटे के माल की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों यह सूचना थी कि रत्नासागर बिल्डिंग जौहरी बाजार जयपुर में हवाला का बड़े स्तर पर काम होता है। इसलिये उन्होंने उक्त बिल्डिंग की घटना से पहले लगातार तीन से चार दिन तक रेकी की।

जिसमे उन्होंने पाया कि बिल्डिंग में बहुत से लोग खाली बैग लेकर आते है तथा भरा हुआ बैग लेकर वापिस जाते है। क्योंकि इस बिल्डिंग में जौहरियों के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध है। इसलिये उन्होंने डकैती की योजना बनाई कि जैसे ही कोई व्यापारी खाली बैग लायेगा तथा फिर भरा हुआ बैग वापस ले जाएगा तो वह लोग बाइक से उसका पीछा कर मौका मिलते ही ग्लास हैमर से अथवा मिर्ची पाउडर स्प्रे की सहायता से वारदात को अंजाम देंगे।

थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्बां ने बताया कि चार जून को पीड़ित बृजमोहन गांधी निवासी साकेत कॉलोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह जवाहरात का व्यवसायी है और तीन जून को शाम को अपने ऑफिर से दो पन्ने की अंगूठी जिनका वजन करीब 4 ग्राम है एक हीरे की अंगूठी जिसका वजन 12 ग्राम है। पन्ने की 2 माला जिसका वजन करीब 700 ईटी है। 9 रुबी की मणियों के पैकेट जिसका वजन 1 हजार 500 सीटी है। 40 हजार की नगदी और 2 चाबी के गुच्छे साथ में लेकर निकला। जहां वह अपनी कार से पृथ्वीराज रोड की रेड लाइट रामसिंह रोड पर खड़ा था।

इसी दौरान बाइक पर दो युवक आये कार का शीशा तोड़ा और बैग लेकर निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज निकाले। जिस में वारदात करने वाले बदमाशों की बाइक पर काम करते हुए पुलिस टीम बस्सी में एक मकान तक पहुंची। जहां पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को मौके से धर्मवीर उर्फ राहुल जाट निवासी सेवर भरतपुर को डिटेन किया गया ।

जिस ने पूछताछ के में बताया कि उसका साथी मुंबई निवासी संतोष सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह, विशाल उर्फ बिस्सु पुत्र ओमप्रकाश, अनिकेत उर्फ लाला तथा राहुल चौधरी पुत्र नेत्रपाल व अरविन्द उर्फ नेता पुत्र दिनेश जाटव निवासीगण आनंद नगर भरतपुर के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

वारदात के दिन बदमाशों ने रत्नासागर बिल्डिंग से बाइक से पीछा करते हुए पृथ्वीराज टी पॉइंट पर लाल बत्ती हो जाने पर उसकी बलेनो कार का ग्लास हैमर से तोड़ा। संतोष ने शीशा तोडकर जवैलरी का बैग छीना लिया था। पुलिस ने धर्मवीर उर्फ राहुल की सूचना अनुसार अनिकेत उर्फ लाला को मुम्बई महाराष्ट्र से, राहुल चौधरी व अरविन्द जाटव उर्फ नेता को भरतपुर शहर के पास से जयपुर आगरा रोड से गिरफ्तार किया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कर शीश तोडने का यंत्र ग्लास हैमर और मिर्च पाउडर डालने के लिए सेफ्टी स्प्रेयर मंगवा कर उनकी सहायता से वाहन चालक की अनुपस्थिति और उपस्थिति में वाहनों का शीशा तोड़कर उनके रखे सामान चोरी/लूट कर लेते है। घिर जाने पर बचाव के लिए हथियार भी रखते है। अधिकांशत वारदात दुपहिया वाहन पर सवार होकर ही करते है। वारदात स्थल से सात-आठ किलोमीटर दूर जाकर दुपहिया वाहन दूसरे को देते है और स्वयं ऑटो,कैब,बस सा ट्रेन से दूसरी जगह चले जाते है। वहीं दुपहिया वाहन उपलब्ध कराने वाले को भी चोरी या लूट के माला का एक बटा चार हिस्सा देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here