जयपुर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय परिसर में अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित सभी ब्यूरो के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान गाया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी भारतीयों के लिए आज गर्व का दिन है क्यूंकि आज के दिन ही भारत का संविधान लागू हुआ था।उन्होने कहा कि हमें सदैव देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए शहीदों का सम्मान करना चाहिए । उन्होंने सभी को संविधान के मूल्यों को स्थापित करते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार बने रहने के लिए प्रेरित किया।




















