एक करोड़ बीस लाख रुपए कीमत का 8 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त, तीन आरोपित गिरफ्तार

0
356
8 quintals of doda poppy worth Rs 1 crore twenty lakh seized
8 quintals of doda poppy worth Rs 1 crore twenty lakh seized

जयपुर/नागौर। नागौर जिले की डीएसटी व पांचौड़ी थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के पोटलिया मांजरा गांव में दबिश देकर खेत में बनी छपरे से एक करोड़ बीस लाख रुपए कीमत का 8 क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो व एक बाइक जप्त की है।

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि डीएसटी व पांचौड़ी थाना पुलिस थाना पुलिस को गुरुवार को पोटलिया मांजरा गांव में अवैध मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना पर दबिश दी गई। आरोपी रामस्वरूप विश्नोई निवासी चावण्डिया के खेत में बने छपरे से दबिश में 8 क्विंटल 1 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एवं एक बाइक भी जब्त की। मौके से पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप के अतिरिक्त श्याम लाल बिश्नोई पुत्र बाबूलाल (28) व पप्पा राम विश्नोई पुत्र हरलाल राम (35) निवासी थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर (ग्रामीण) को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here