सद्गुरु टेऊंराम महाराज का 83वॉ पंच दिवसीय पुण्य तिथि एवं चालिया महोत्सव पर बटुक ब्राह्मणों को कराया विशाल महाभोज

0
170
83rd five day death anniversary and Chaliya Mahotsav of Sadguru Teunram Maharaj
83rd five day death anniversary and Chaliya Mahotsav of Sadguru Teunram Maharaj

जयपुर। गुलाबी नगरी छोटी काशी में आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में श्री प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के 83वें पंच दिवसयी पुण्य तिथि महोत्सव एवं चालिया महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणों को महाभोज कराया गया। बटुक ब्राह्मणों ने एक स्वर में स्वस्ति वाचन पाठ किया।

मंत्रोच्चार के पश्चात बटुक ब्राह्माणों ने भोजन ग्रहण किया। भोजन के उपरांत गुरुकुल से पधारे सभी 108 बटुक ब्राह्मणों को उपहार दिया गया। जिसमें पानी की बोतल,लांच बॉक्स,आसन,तोलिया,फल,मिठाई ,दक्षिणा भेंट आदि थे। रविवार को सद्गुरु टेऊंराम पुण्य तिथि उत्सव का समापन होगा। जिसमें सुबह 7 से 11 बजे तक संतो के सानिध्य में सत्संग,पाठों का भोग साहब एवं आम भंडारा आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here