84 साल के प्रोफ़ेसर अमरनाथ शर्मा उर्फ डैडी ने किया कमाल

0
565
84 year old Professor Amarnath Sharma aka Daddy did wonders
84 year old Professor Amarnath Sharma aka Daddy did wonders

मुंबई । कहा जाता है कि अगर कुछ करने का जुनून और ज़ज्बा हो तो भले ही थोड़ा समय लगे, मगर एक दिन मंजिल अवश्य मिलती है। इस संकल्प का ताजा उदाहरण हैं प्रोफ़ेसर अमरनाथ शर्मा उर्फ डैडी। 84 साल की उम्र में जिनका सपना साकार हुआ है। जिस उम्र मे लोग चल फिर नहीं पाते, उस उम्र मे डैडी ने अपनी उम्र भर की कमाई को हिन्दी अवधि टच लिए फिल्म आराध्य को बनाने मे लगा दिया। प्रमुख अभिनेता राजा गुरु की अदाकारी से सजी यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने के लिए तैयार है।

आराध्य सिर्फ एक फिल्म नहीं यह प्रोफ़ेसर अमरनाथ शर्मा उर्फ डैडी का देखा हुआ एक सपना भी है। बनारस में लोग इन्हें डैडी के नाम से जानते हैं। 60 के दशक में वह बनारस से मुंबई आए। आरके स्टूडियो मे वह बतौर पेंटर काम करते रहे, साथ ही रंगमंच पर भी सक्रिय रहे। बतौर निर्देशक इन्होंने 40 साल रंगमंच को दिए लेकिन उनके मन में एक सपना हमेशा रहा कि एक फिल्म का निर्माण करना है। आखिरकार 84 की उम्र में उनका सपना हकीकत में परिवर्तित हुआ।

84 साल की उम्र में उनके अंदर 25 साल के युवा जैसी ऊर्जा नजर आती है। उन्हें विश्वास है कि आराध्य फिल्म लोगों को जरूर पसन्द आएगी। इस फिल्म को उन्होंने केवल मनोरंजन के मकसद से नहीं बनाया बल्कि इसमे भारतीय सभ्यता संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों, भाई का बहन के प्रति प्रेम, सामाजिक मूल्यों, धार्मिक पहलुओं को भी दर्शाया गया है। पश्चिमी कल्चर के चक्कर में जहां बॉलीवुड भटक गया है वहीँ उन्होंने एक संपूर्ण भारतीय सिनेमा प्रस्तुत किया है।

प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा का कहना है कि इस फिल्म के हीरो राजा गुरु उनके बेटे जैसे हैं। क्योंकि राजा ने न केवल इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है बल्कि मेरा हाथ थामकर मेरे सपने को साकार करने की दिशा मे भरपूर प्रयास किया है। राजा गुरु हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहे, मेरी सेहत के बारे में भी चिंतित रहे।

बतौर पेंटर और रंगमंच के ऐक्टर के रूप में प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं मगर इस समय वह अपनी फिल्म आराध्य की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसे वह ढेर सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं।

अर्धनारेश्वर क्रिएशनस के बैनर तले बनी फिल्म आराध्य के निर्माता प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा उर्फ डैडी, सह निर्माता तुषार शर्मा और लेखक व निर्देशक सुजीत गोस्वामी हैं। 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली फिल्म में हीरो राजा गुरु के साथ ज्ञान प्रकाश, पंकज बेरी, दीपक दत्त शर्मा और रूपाली जाधव भी महत्वपूर्ण चरित्र निभा रहे हैं। फिल्म के गीत शाहिद माल्या, राहुल सक्सेना, फरहाद भिवंडीवाला, कृतिका श्रीवास्तव जैसे सिंगर ने गाए हैं।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here