ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाला कोरियर कम्पनी का एजेंट गिरफ्तार

0
227
Courier company agent arrested for stealing goods ordered online by exchanging them
Courier company agent arrested for stealing goods ordered online by exchanging them

जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाले कोरियर कम्पनी के एजेंट गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से चोरी किया गया माल बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर चोरी करने वाले कोरियर कम्पनी के एजेंट रवि मीणा निवासी बालाघाट जिला करौली हाल मालवीय नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपित से चोरी गया सामान भी बरामद कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here