आरयू राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया मानवाधिकार दिवस

0
321

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ सोशल साइंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मानवाधिकार दिवस पर एक दिवासीय शिविर का आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना शर्मा ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। शर्मा ने एनएसएस आदर्श वाक्य “में नही आप” व सामुदायिक सेवा के बारे में बताया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानवाधिकार कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने मानवाधिकार से संबधित विभिन्न अनुच्छेद के बारे में बताते हुए बंधुत्व की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. निकी चतुर्वेदी ने कहा एनएसएस स्वंयसेवक समाज को सही दिशा में लेकर जाएं साथ ही जेंडर आधारित भेदवाव का खंडन करने पर चर्चा की। स्वंयसेवक द्वारा विभाग में श्रमदान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वंयसेवको द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों स्वंयसेवक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here