सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद ने जताई खुशी

0
244

जयपुर। सर्वोच्च न्यायलय के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद ने खुशी जताई । इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने धारा- 370 पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय अमर बलिदानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि जैसा है। निर्णय से यह प्रमाणित होता है कि 1947 -48 में महाराज हरी सिंह द्वारा हस्ताक्षर किया गया विलय पत्र अंतिम और वैध था। जम्मू कश्मीर हमेशा से भारत का अभित्र अंग है और हमेशा रहेगा।

तक की सरकार ने अपनी कुछ राजनीतिक महत्वाक्षांओं के कारण अनुच्छेद 370 से जम्मू कश्मीर का एक विशेष दर्जा दिया हुआ था।भारत की संसद ने इस अनुच्छेद को हटा दिया था। जो आज के निर्णय के बाद से साफ हो गया। हमें विश्वास है कि जम्मू कश्मीर में विकास की धारा इसी तेजी से बढ़ती रहेगी। अब जम्मू और कश्मीर में एक ही बड़ा काम बचा हुआ रह गया है। वह है गुलाम कश्मीर की पाकिस्तान के पंजे से मुक्ति। हमें विश्वास है कि सशक्त भारत और संकल्पित सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को भी जल्द मुक्त करा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here