अवैध हथियार सहित एक शातिर अंतरराज्यीय नकबजन गिरफ्तार

0
292
A vicious interstate Nakbajan arrested with illegal weapons
A vicious interstate Nakbajan arrested with illegal weapons

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक शातिर अंतरराज्यीय नकबजन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक अवैध देशी रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से चुराई एक दुपहिया स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ जयपुर और अन्य राज्यों में एक दर्जन से अधिक नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम ) संजीव नैन ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक शातिर अंतरराज्यीय नकबजन रमन जाट निवासी मलसीसर जिला झुंझुनू को हरमाड़ा के लोहा मंडी रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से चुराई एक दुपहिया स्कूटी भी बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी नकबजन जहां पर भी वारदात करते है। उसके आसपास कमरा किराए पर लेते है और वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते है। चुराए गए सामानों को औने-पौने दामों में गिरवी रखकर और बेचकर अपने नशे के शौक को पूरा करते है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,नागालेंड और महाराष्ट्र में दर्जनों नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपित से अन्य वारदातों के संबंध में और अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here