मैरिज गार्डन से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी से भरा बैग चोरी

0
224

जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में मैरिज गार्डन से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रामनिवास ने बताया कि जनता कॉलोनी आदर्श नगर निवासी सन्तोष शर्मा पत्नी डॉ निरंजन कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि ग्यारह दिसम्बर को परिवार का शादी समारोह का कार्यक्रम थाना इलाके के सीतावाली फाटक स्थित रंगमहल गार्डन में चल रहा था।

मैरिज गार्डन के चल रहे हॉल में कार्यक्रम में कुछ देर के लिए उन्होंने बैग रख रखा था और इसके बाद से बैग गायब हो गया। अचानक बैग गायब होने पर हंगामा मच गया। इधर-उधर तलाशने के बाद भी बैग के बारे में जानकारी नहीं मिली। बैग चोरी होने का पता चलने पर पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। वारदात के दौरान बैग में 13 से 15 हजार रुपए, गिफ्ट लिफाफे और अन्य कीमती सामान रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here