जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश दिन-दहाड़े एक युवक का मोबाइल छीन कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई,लेकिन मोबाइल स्नैचरों को सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई सूरजमल ने बताया कि प्रेम शर्मा निवासी तिरूपति नगर ने मामला दर्ज करवाया है कि वह 12 दिसम्बर को सीबीआई फाटक के पास बैठ कर अपना मोबाइल फोन देख रहा था। इस दौरान पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर फोन छीन ले गए। पीड़ित ने शोर मचाते हुए उनका पीछा भी किया,लेकिन बाइक सवार बदमाश तेजी से बाइक को दौड़ते हुए गलियों से ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।