जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में एक विवाहिता के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा बार-बार फोन करने और अभद्र मैसेज करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि सुभाष चौक निवासी 25 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके मोबाइल नंबर पर राजू प्रजापति नाम का एक व्यक्ति बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है।
मना करने के बाद भी वह अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। पुलिस ने आरोपी राजू प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है लेकिन राजू प्रजापति अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।