जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां से ठाकुर जी मूर्ति सहित हजारों रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। वारदात का पता चलने सेवा-पूजा करने वाले पुजारी की ओर से मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई सूरजमल ने बताया कि लाल चंद शर्मा निवासी नया मीणा की ढाणी बसंत विहार कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया है कि इंदिरा गांधी नगर में ठाकुर जी का मंदिर है। जहां वह सेवा-पूजा करता है और रोज की तरह 11 दिसम्बर की सुबह सेवा पूजा के लिए मंदिर आया तो देखा कि मंदिर के ताले टूटे हुए थे और मंदिर से ठाकुर जी की मूर्ति गायब मिली। इसके अलावा मंदिर से कलश, सामान व बीस हजार रुपये की नकदी भी गायब मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच में जुट गई।