विधायक कालीचरण सर्राफ ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ झाड़ू लगाकर की स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत

0
233

जयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) के तहत सोमवार को मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए शिविरों का शुभारंभ किया। सराफ ने इस अवसर पर कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 लोकेशन पर कैंप लगाया जाएगा जो की 9 दिन तक चलेगा इस कैंप में आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला गैस योजना, पीएम स्व निधि समेत केंद्र सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है।

इससे पूर्व माननीय विधायक ने शिविर का अवलोकन किया साथ ही लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया उन्होंने पीएम स्व निधि योजना के तहत लाभार्थियों को 10 हजार के चेक भी सौपे। सर्राफ ने सभी को सुशासन दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। विधायक ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ गणेश मंदिर चैराहे से झाड़ू लगाकर स्वच्छता सप्ताह की भी शुरुआत की।

इस अवसर पर आयुक्त बाबूलाल गोयल, समितियो के अध्यक्ष, पाषर्दगण जोन उपायुक्त, मुख्यालय उपायुक्त सहित निगम के आलाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

कल यहां आयोजित होगें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्प

मंगलवार को तिलक नगर सामुदायिक एलबीएस काॅलोनी के पीछे, राजकीय सीनियर सैकण्डी स्कूल आदर्ष नगर पंचवर्टी सर्किल में कैम्प आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही 27 दिसंबर 2023 को शहीद अमित भारद्वाज स्मृति उद्यान मालवीय नगर वार्ड संख्या 130, सामुदायिक केन्द्र बी-ब्लाॅक, करधनी मालवीय नगर (जयपुर विकास प्राधिकरण) वार्ड नं. 131 पर कैम्प आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here