जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने करधनी थाना इलाके में फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वांछित हथियार देसी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किए गए है। वहीं मुख्य आरोपित फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित। किया गया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने करधनी थाना इलाके में फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी नवीन के साथी अरुण वर्मा (26) निवासी तारानगर खिरनी फाटक झोटवाड़ा जयपुर और यशवंत गांधी (26) निवासी संजय नगर डीसीएम चित्रकूट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से वांछित हथियार देषी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी अरुण वर्मा शातिर चोर एवं नकबजन है जिसके विरूद्व चोरी व नकबजनी के करीब 19 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित अरुण वर्मा ने जब्त देसी कट्टा फरार मुख्य आरोपित नवीन द्वारा ही बाद वारदात उसके घर पर रखना कबूला है। इस मामले में मुख्य आरोपी नवीन एवं अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।