जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 40 किलो 980 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक तस्कर राजू सामोता (27) निवासी थोई जिला नीमकाथाना हाल मंगल विहार थाना मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 40 किलो 980 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राजू सामोता से पूछताछ में सामने आया है कि यह मादक पदार्थ डोडा पोस्त किसी ट्रक चालक से खरीदना बताया है। ट्रक चालक ने चित्तौड़गढ़ से लाकर देता है और बदले में अपना मुनाफा प्राप्त करता है। गिरफ्तार आरोपित से मादक पदार्थ डोडा पोस्त के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।