श्याम बाबा को लगाया शीत ऋतु के व्यंजनों का भोग

0
427
Winter season dishes were offered to Shyam Baba
Winter season dishes were offered to Shyam Baba

जयपुर। कांवटियों का खुर्रा ,रामगंज बाजार में स्थित श्याम प्राचीन मंदिर में श्री श्याम बाबा में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्याम बाबा को रिझाने के लिए शीत ऋतु के व्यंजनों का भोग लगाया गया। भजन संध्या में बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया। जिसके पश्चात भजनामृत संकीर्तन प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम संयोजन राजेंद्र महाराज ने बताया कि मंदिर महंत पं लोकेश मिश्रा और महंत पंडित पंकज महाराज के सानिध्य में अनिल महाराज और रवि प्रजापत ने श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया । बाबा श्याम सूरजमुखी पुष्प के मध्य में भ्रमण की तरह विराजमान नजर आए।बाबा को शीत ऋतु के व्यंजनों का भोग लगाया गया।

पवन महाराज और लक्ष्मीकांत महाराज ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। भजनामृत संकीर्तन में मामराज अग्रवाल ने बाजरे की रोटी खाले श्याम चूरमा ने भूल जावेलो…, कुंज बिहारी जाजू ने फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी… भजन सुनाकर माहौल को श्याममय कर दिया। लक्ष्य आर्य, खेमचंद अग्रवाल, आदित्य छीपा, राहुल खंडेलवाल सहित अन्य श्याम भक्तों ने भी हाजरी लगाई। आयोजक अनिल मोदी और संजू मोदी ने पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा कर सभी का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here