भैंस चुराने वाले गिरोह का खुलासा: पांच बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

0
199
Buffalo stealing gang exposed: Five miscreants caught by police
Buffalo stealing gang exposed: Five miscreants caught by police

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भैंस चुराने वाले गिरोह का खुलासा कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने विभिन्न थाना इलाकों से आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भैंस चुराने वाले गिरोह चिरंजी उर्फ चिरंजीत बागरिया उर्फ रामचरण,मांगी लाल उर्फ मांग्या,कालू उर्फ काला उर्फ भरोसी और मेवा बागरिया और नौरत्या उर्फ नवरतन उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया गया है। सभी फागी जिला दूदू के रहने वाले है।

उन्होंने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक भैस-पाडे चोरी करना कबूला है। आरोपित भैस-पाडे खरीदने के बहाने विभिन्न गांवों में कर वारदात करने के स्थान को चिन्हित करते है और रात्रि में रेकी की गई जगहों से भैंस और पाडे खोलकर वाहन के जरिए ले जाकर मेवात इलाके मे बेच देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here