जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक सहकर्मी ने महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया। पीछे से आए पति ने आरोपी को दबोच लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि मालवीय नगर 24 वर्षीय महिला का आरोप है कि वह अपने पति के साथ किराए से रहती है और एक कंपनी में जॉब करती है। जॉब के दौरान उसकी मुलाकात सहकर्मी अंकुश मीना से हुई ।बातचीत के दौरान दोनो में दोस्ती हुई ।आरोप है कि 28 नवम्बर को आरोपी उसे घुमाने के बहाने से झूलेलाल मंदिर के पार्क में ले गया ।इसी दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल से फोटो खींचे । दोनो की फोटो पति को दिखाने की धमकी देकर आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा और 24 दिसंबर को पति की गैरमौजूदगी में घर पहुंच गया। ब्लैकमेंल कर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। विरोध के दौरान पति भी मौके पर आ पहुंचा और आरोपी को दबोच लिया।